दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के कारण 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। शनिवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह जन्माष्टमी के असवर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंदिर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में खामियां मिलीं।