छठ महापर्व का समापन: Live Updates उज्जैन: मध्य... ... पीएम मोदी ने दी बधाई, देश-विदेश में गूंजे छठ मइया के जयकारे

छठ महापर्व का समापन: Live Updates

उज्जैन: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में छठ पूजा में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं सभी को छठ की बधाई देता हूं। यह हमारी माताओं-बहनों के पूरे परिवार की खुशहाली और देश-प्रदेश की प्रगति के लिए किए जाने वाले कठिन व्रतों के बाद है, उनके दिलों में जो संकल्प है, वह हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा करता है। एक बार फिर मेरी तरफ से सभी को बधाई। पूरा देश इस पर्व को मना रहा है...।"


Update: 2025-10-28 04:26 GMT

Linked news