केरल की नीलांबुर सीट कांग्रेस जीती, कार्यकर्ताओं... ... गुजरात-पंजाब में AAP और केरल में कांग्रेस का दबदबा; बंगाल में TMC आगे  

केरल की नीलांबुर सीट कांग्रेस जीती, कार्यकर्ताओं में जश्न 

केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट आर्यदान शौकत जीते हैं। उन्होंने CPI (M) उम्मीदवार एम. स्वराज को 11077 वोटों से हराया है। जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा, पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी।हमें 9 साल बाद यह जीत मिली है।

यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी। अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली। केरल में यह भावनाओं को दर्शाता है, जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं। हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा। 

Update: 2025-06-23 08:13 GMT

Linked news