गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए

गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात 9:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र खावड़ा से लगभग 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। पिछले तीन दिनों में यह तीसरा भूकंप है, जिससे क्षेत्र में चिंता और भय का माहौल बन गया है। बार-बार आ रहे झटकों के कारण लोग सतर्क हो गए हैं और कई घरों से बाहर निकलते देखे गए।



Update: 2025-07-20 17:38 GMT

Linked news