23 मई को सोनम-राजा के साथ दिखे थे 3 अन्य... ... सोनम ने पुलिस को क्या बताया? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या है? राजा की मां का बड़ा खुलासा... जानिए हर अपडेट
23 मई को सोनम-राजा के साथ दिखे थे 3 अन्य लोग
शिलॉन्ग के टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पैड ने राजा और सोनम के साथ तीन अन्य लोगों को देखा था। उसने मेघालय पुलिस को बताया इंदौर के दंपति को वह अच्छी तरह से पहचानता है, क्योंकि एक दिन पहले उसने नोंग्रियात घुमाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। 23 मई सुबह 10 बजे राजा और सोनम को तीन पर्यटकों के साथ नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच देखा था।
Update: 2025-06-09 09:09 GMT