गुजरात की दोनों सीटों से बीजेपी आगे, विसावदर... ... गुजरात-पंजाब में AAP और केरल में कांग्रेस का दबदबा; बंगाल में TMC आगे
गुजरात की दोनों सीटों से बीजेपी आगे, विसावदर में किरीट पटेल, कडी से राजेंद्र चावड़ा
गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट में दो चरणों की मतगणना पूरी हो गई। आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी नितिन रणपरिया यहां तीसरे स्थान पर हैं। जबकि, कडी विधानसभा सीट से भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 वोटों से आगे हैं। आप के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं।
Update: 2025-06-23 04:56 GMT