पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत
बिहार चुनाव- Exit Poll Results 2025 Live Update: पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। इस सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 133 से 148 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि महागठबंधन को 87 से 102 सीटें मिल सकती हैं। जन सुराज को 0 से 2 और अन्य दलों को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Update: 2025-11-11 13:27 GMT