मोकामा में जनसुराज उम्मीदवार के काफिले पर हमला, चाचा की हत्या

Bihar Election 2025 LIVE Updates: मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) को जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें उनके चाचा दुलारचंद यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जनसुराज नेताओं के अनुसार, पीयूष प्रियदर्शी का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। अचानक अनंत सिंह के समर्थक वाहनों से उतरे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना घोसवरी क्षेत्र की है।

मौके पर मौजूद जनसुराज नेता गोविंद ने बताया, 'हम पीयूष प्रियदर्शी के काफिले की 10 गाड़ियों के पीछे थे। सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले गुजरते समय अनंत सिंह के समर्थकों ने पीयूष की गाड़ी पर हमला किया, कांच तोड़े और तोड़फोड़ की।'

Update: 2025-10-30 14:36 GMT

Linked news