भारत बनाम UAE मैच हाइलाइट्स (Asia Cup 2025)

यूएई की पारी: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। सिर्फ 13.1 ओवर में पूरी टीम 57 रन पर सिमट गई।

भारत की गेंदबाजी:

  • कुलदीप यादव: 4 विकेट (7 रन देकर)
  • शिवम दुबे: 3 विकेट (4 रन देकर)

गेंदबाजी आक्रमण ने शुरुआती ओवरों से ही दबदबा बना लिया।

भारत की पारी: आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने कोई दिक्कत नहीं झेली। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी ने 4.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया। एकमात्र विकेट अभिषेक का गिरा, उन्होंने 16 गेंद में 30 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। गिल (20) और सूर्यकुमार (7) नाबाद रहे। 



Update: 2025-09-10 16:52 GMT

Linked news