गौतम अडानी ने जताया दुख
Ajit Pawar dies in Plane Crash LIVE Update: भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी ने अजीत पवार संग ली गई तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा- ''महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, अजीत पवार के निधन से बहुत दुख हुआ। अभी एक महीने पहले ही, हम बारामती में शरद पवार सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन AI के उद्घाटन के लिए साथ थे - यह एक ऐसा पल था जो अजीत जी के विज़न, तरक्की में उनके विश्वास और भारत के युवाओं और उसके भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता था। हम उनके काम को जारी रखकर उनके विरासत का सम्मान करें, ताकि एक भविष्य के लिए तैयार महाराष्ट्र बनाया जा सके। उनकी आत्मा को शांति मिले।''
Update: 2026-01-28 07:18 GMT