बिलासपुर रेल हादसाबिलासपुर में सवारियों से भरी... ... मृतकों का आंकड़ा 6 पहुंचा, लोको पायलट की मौत, गार्ड ने कूदकर बचाई जान
बिलासपुर रेल हादसा
बिलासपुर में सवारियों से भरी मेमू ट्रेन मालगाड़ी में जा चढ़ी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 13 लोग घायल हुए है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने पुष्टि की है।
बिलासपुर में सवारियों से भरी मेमू ट्रेन मालगाड़ी में जा चढ़ी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है वहीं 13 लोग घायल हुए है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने पुष्टि की है। @DRMBilaspur @BilaspurDist #trainaccident #Chhattisgarh pic.twitter.com/7pU6gC0gFn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 4, 2025
Update: 2025-11-04 14:35 GMT