नए रक्षा प्रोजेक्ट 'सुदर्शन चक्र मिशन' का ऐलान ... ... PM मोदी का लालकिले से 12वां संबोधन; जानें मुख्य बातें; इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा

नए रक्षा प्रोजेक्ट 'सुदर्शन चक्र मिशन' का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने नए रक्षा प्रोजेक्ट 'सुदर्शन चक्र मिशन' का ऐलान किया। कहा, भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित इस यह मिशन पावरफुल आधुनिक रक्षा प्रणाली होगी, जो न केवल दुश्मन के हमलों को नाकाम करेगी, बल्कि टारगेटेड हिटबैक भी देगी। स्वदेशी रिसर्च और डेवलपमेंट पर आधारित इस मिशन के निर्माण का दायित्व भारतीय वैज्ञानिकों के हाथ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा महाभारत काल में जिस तरह से सुदर्शन चक्र अपने लक्ष्य को सटीकता से निशाना बनाता था। ऐसे ही यह मिशन भी प्रिसिजन आधारित तकनीक से काम करेगा। उन्होंने वचन दिया कि इस परियोजना को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

Update: 2025-08-15 04:01 GMT

Linked news