New Rules 2026: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ेगा खर्च और अटक सकते हैं फायदे

31 दिसंबर 2025 कई जरूरी कामों की आखिरी तारीख है। कार खरीदना, पैन-आधार लिंक करना, छोटी बचत योजनाओं में निवेश और आईटीआर समय पर फाइल नहीं किया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। अधिक जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

Updated On 2025-12-27 15:22:00 IST

31 दिसंबर की डेडलाइन से पहले जरूरी काम न निपटाए तो नए साल में बढ़ सकता है खर्च। कार, गैस, निवेश और टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव का असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

नई दिल्ली। साल 2025 का आखिरी दिन 31 दिसंबर सिर्फ कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि कई जरूरी वित्तीय और व्यक्तिगत फैसलों की डेडलाइन है। अगर आपने समय रहते ये काम पूरे नहीं किए, तो ज्यादा पैसे खर्च करने, टैक्स रिफंड अटकने और डिजिटल सेवाओं में दिक्कत जैसी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। आसान भाषा में समझिए—31 दिसंबर से पहले क्या-क्या निपटाना जरूरी है और क्यों।

1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें

अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो 31 दिसंबर तक बुकिंग करना फायदे का सौदा हो सकता है। कई ऑटो कंपनियां 1 जनवरी 2026 से 2–3% तक कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। JSW MG Motor ने अपनी ICE और EV कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं Mercedes-Benz और BMW जैसी लग्जरी कंपनियां भी 2 से 3 प्रतिशत तक दाम बढ़ाने जा रही हैं। Honda, Renault और Nissan जैसी कंपनियां भी कीमतें बढ़ा रही हैं। अगर 31 दिसंबर तक बुकिंग कर ली जाती है, तो मौजूदा कीमतों पर कार मिल सकती है।

निवेश: 31 दिसंबर से पहले किया तो ज्यादा रिटर्न

निवेशकों के लिए भी यह तारीख अहम है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल में रेपो रेट घटाया है। इसका असर एफडी और छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर पड़ सकता है। आरबीआई ने 5 दिसंबर 2025 को रेपो रेट घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दी है, जिसका असर बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाओं पर पड़ सकता है। सरकार जनवरी-मार्च 2026 की ब्याज दरों की समीक्षा जल्द करने वाली है। ऐसे में अगर आप PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि या SCSS जैसी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं, तो 31 दिसंबर से पहले निवेश करने पर मौजूदा ऊंची ब्याज दरों का लाभ मिल सकता है।

PAN–Aadhaar लिंक और ITR की डेडलाइन

जिन लोगों ने Aadhaar Enrollment ID से PAN बनवाया था, उनके लिए 31 दिसंबर 2025 तक PAN–Aadhaar लिंक करना बेहद जरूरी है। अगर लिंक नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से PAN इनऑपरेटिव हो सकता है, जिससे ITR फाइल करना, रिफंड पाना और बैंक या म्यूचुअल फंड से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2024–25 का बिलेटेड ITR फाइल करने की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर है। इस तिथि तक आईटीआर फाइल नहीं किया गया तो इसके बाद जुर्माना लगेगा।

UPI, सिम और मैसेजिंग नियम होंगे सख्त

डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए UPI, सिम वेरिफिकेशन और मैसेजिंग ऐप्स से जुड़े नियम कड़े किए जा रहे हैं। नए साल से वेरिफिकेशन स्ट्रॉन्ग होगा, इसलिए अपने सिम और बैंक डिटेल्स अपडेट रखना समझदारी है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सिम वेरिफिकेशन के नियमों को भी कड़ा जाएगा ताकि WhatsApp, Telegram और Signal जैसे ऐप्स से फर्जीवाड़े रोके जा सकें। एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक ने लोन की दरें कम कर दी हैं। ये दरें 1 जनवरी से प्रभावी हो जाएंगी। इसी तरह, जनवरी से फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें लागू होंगी। जिसका असर आपके निवेश पर पड़ेगा।

बदल सकते हैं LPG, CNG-PNG और ATF का मूल्य

हर महीने की तरह 1 जनवरी को भी LPG सिलेंडर, CNG-PNG और जेट फ्यूल (ATF) के दाम बदल सकते हैं। इससे घरेलू बजट और यात्रा खर्च पर असर पड़ेगा। ऑयल कंपनियां हर महीने एलपीजी के साथ ही सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ के दाम भी बदलती हैं। 1 जनवरी से एलपीजी के साथ सीएनजी, पीएनजी और जेट फ्यूल (एटीएफॉ) के दाम में बदलाव किए जा सकते हैं।

नोटीफाई होंगे नए ITR फॉर्म और नियम

नया इनकम टैक्‍स एक्‍ट 2025 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR फॉर्म और नियमों को नोटिफाई कर सकता है, जो 1 अप्रैल 2026 यानी वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होंगे। यह पुराने टैक्‍स कानून Income-tax Act, 1961 जगह लेगा। नए कानून के तहत प्रोसेस और टैक्स ईयर की परिभाषा में बदलाव किया गया है, आईटीआर फॉर्म को सरल बनाया जाएगा और सिस्‍टम को सरल बनाया जााएगा।

31 को खत्म होगा 7वां वेतन आयोग

7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्‍त हो रहा है। उम्‍मीद है 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो जाएगा। हालांकि, इसे लागू करने में कुछ समय लग सकता है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन 1 जनवरी 2026 से जोड़कर दी जाएगी। यूपी जैसे राज्यों में किसानों को पीएम-किसान योजना का फायदा पाने के लिए यूनिक किसान आईडी की जरूरत होगी। नए साल में पीएम किसान फसल बीमा योजना में जंगली जानवरों से फसल को होने वाले नुकसान को भी कवर किया जाएगा।

Tags:    

Similar News