नरेंद्र मोदी की नेगेटिव कवरेज पर ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने की बीबीसी की खिंचाई
बीबीसी ने 16 मई को घोषित भारत के आम चुनाव के परिणाम की व्यापक कवरेज की थी।;

लंदन. भारतीय मूल की एक ब्रिटिश सांसद ने भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी के एक कार्यक्रम की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि जो कुछ कहा गया, उसका कोई तुक नहीं था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की करीबी और भारतीय प्रवासी मामलों में दखल रखने वाली प्रीति पटेल ने बीबीसी के महानिदेशक लॉर्ड टोनी हॉल को 19 मई को भेजे गए पत्र में 16 मई को प्रसारित बीबीसी न्यूजनाइट के बारे में मिली शिकायत पर ध्यान दिलाया है। बीबीसी ने 16 मई को घोषित भारत के आम चुनाव के परिणाम की व्यापक कवरेज की थी।
ब्रिटेन के एसेक्स में विथम इलाके से सांसद प्रीति ने कहा है, ब्रिटिश भारतीय समुदाय खास तौर से गुजराती मूल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कही गई बातों से नाराज हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि कार्यक्रम के प्रस्तोता यालदा हकीम ने कार्यक्रम की शुरुआत से ही मोदी को एक विवादास्पद व्यक्ति बताया था। प्रीति ने कहा है, मोदी के राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें विवादास्पद व्यक्ति के रूप में पेश किया ही है, इसलिए बीबीसी को निष्पक्ष रहना चाहिए था, मगर उसने रिपोर्टिंग के लक्ष्य से इतर मोदी के विरोधियों की बातों पर मुहर लगा दी। उन्होंने इस तथ्य का भी उल्लेख किया है कि यालदा हकीम ने कार्यक्रम में कहा कि मोदी के हाथ खून से रंगे हुए हैं और वे भारत के अत्यंत विभाजनकारी राजनेता हैं।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, ब्रिटिश सांसद ने कहा बगैर आरोप साबित हुए बीबीसी ने मोदी को बताया था विवादित-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App