ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार

तृणमूल सूत्रों ने बताया कि भाजपा के प्रभाव को खत्म करने के लिए ममता बनर्जी ने निडर हो कर राज्य में भाजपा से डट कर मुकाबला करने के लिए पार्टी नेताओं का हौसला भी बढ़ाया;

Update:2015-02-01 00:00 IST
ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, बोलीं- सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार
  • whatsapp icon
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी मुकुल राय को सीबीआई की गिरफ्त में लेकर उनकी पार्टी तृणमूल को तोड़ना चाहती है। ममता ने बार-बार अपने एक अन्य सांसद शुभेंदु अधिकारी का नाम लिया और कहा कि सीबीआई उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी।
 
IS ने की दूसरे जापानी बंधक की हत्या, जापानी पीएम बोले- आतंक को देंगे करारा जबाव
 
शारदा घोटाला: सीबीआई की कार्यवाही, पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह गिरफ्तार
 
ममता बनर्जी शनिवार को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तृणमूल को तोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पार्टी नेताओं का हौसला बढ़ाते हुए हर हाल में बंगाल में भाजपा को रोकने का निर्देश दिया। 
 
चीनी राष्ट्रपति ने तोड़ा प्रोटोकॉल! सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात
 
बैठक के बाद शुभेंदु अधिकारी एक दिन पहले पार्टी लाइन से उलट बयान देने वाले राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय को मनाने के लिए निजाम पैलेस गए। कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लगभग सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लेकर पार्टी में टूट की आशंका को खारिज करने की कोशिश की, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक के दौरान ममता बनर्जी पार्टी में टूट की आशंका से भयभीत दिखीं। ममता बनर्जी ने कहा कि सारधा को लेकर भाजपा तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश कर रही है। वह मुकुल राय और शुभेन्दु अधिकारी को डरा रही है। वह इन्हें कह रही है कि या तो भाजपा में शामिल हो या फिर जेल जाओ। 
 
सारदा चिटफंड घोटाला, सीबीआई के सामने पेश हुए टीएमसी सांसद मुकुल रॉय
 
सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने शुभेन्दु अधिकारी को साहस रखने की नसीहत दी। उन्होंने शुभेन्दु से कहा कि जेल जाने से मत डरो। पूरी पार्टी उनके साथ है। मैं भी जेल जाने को तैयार हूं। 
 
तृणमूल सूत्रों ने बताया कि भाजपा के प्रभाव को खत्म करने के लिए ममता बनर्जी ने निडर हो कर राज्य में भाजपा से डट कर मुकाबला करने के लिए पार्टी नेताओं का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने अभी से भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने का निर्देश दिया।
 

नीचे की स्लाइड्स में  जानिए, पूरे मामले में क्या कहा TMC नेताओं ने ?-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: