अमित शाह की मीटिंग में नहीं पहुंचे जोशी, मेनका, वरुण समेत कई MP

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यहां हुई बैठक में बीजेपी के ही कई सीनियर सांसद नहीं पहुंचे।;

Update:2015-07-12 00:00 IST
अमित शाह की मीटिंग में नहीं पहुंचे जोशी, मेनका, वरुण समेत कई MP
  • whatsapp icon

कानपुर. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यहां हुई बैठक में बीजेपी के ही कई सीनियर सांसद नहीं पहुंचे। बैठक में नहीं पहुंचने वालों में मुरली मनोहर जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, योगी आदित्यनाथ जैसे नेता शामिल थे, जबकि इस बैठक में उत्तर प्रदेश से चुने गए बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल के सभी 73 सांसदों को शामिल होने को कहा गया था।

शिव नरेश कंपनी ने लगाया ऊंचा-नीचा एथलेटिक ट्रैक, साई के 6 करोड़ पानी में

मुरली मनोहर जोशी तो कानपुर से ही सांसद हैं। फिर भी वे शाह की बुलाई बैठक में नजर नहीं आए। मेनका पीलीभीत और वरुण गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं। महंत योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं। जोशी कई मौकों पर बीजेपी और केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर अपनी नाखुशी जता चुके हैं। कुछ दिनों पहले केंद्र में मंत्री नितिन गडकरी को भी उन्होंने घेरा था। उन्होंने गडकरी की नदियों में जहाज चलाकर कारोबार बढ़ावा देने की स्कीम की भी जमकर खिल्ली उड़ाई थी।
 
भारत-म्यांमार सीमा का प्रभावी प्रबंधन चाहती है सरकार, उठाएंगे कदम, सुलझाएंगे समास्याएं
 
वहीं, वरुण गांधी हाल ही में खुद ललितगेट मामले में घिर गए थे। ललित मोदी ने आरोप लगाया था कि वरुण ने लंदन में उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान कुछ पार्टी कार्यकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकतार्ओं के हाथों में एक बोर्ड था। उस पर लिखा था कि श्रीमान! अमित शाह सर। यूपी बीजेपी का बहुत बुरा हाल है। सब अपने में मस्त हैं। क्या ऐसे हम यूपी 2017 का लक्ष्य हासिल कर पाएंगे? 
 
PAK कर रहा है भारतीय सीमा रेखा पर रेकी, BSF ने जताई आपत्ति तो फौरन हटाए जासूसी कैमरे

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - br data-type="_moz" />

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: