बिहार बोर्डः 64% बच्चे हुए फेल, अब जमकर कोस रहे हैं रूबी को

2017 के बिहार बोर्ड के ओवर ऑल रिजल्ट में 64% छात्र फेल हो गए हैं, जिसमें से 70 फीसदी छात्र विज्ञान स्ट्रीम, 63 फीसदी कला और 26 फीसदी कॉमर्स के हैं।;

Update:2017-05-30 15:15 IST
बिहार बोर्डः 64% बच्चे हुए फेल, अब जमकर कोस रहे हैं रूबी को
  • whatsapp icon
बिहार बोर्ड के नतीजे मंगलवार 30 मई को जारी हो गए हैं और पिछले रिकॉर्ड की अपेक्षा इस बार बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट नतीजा बेहद खराब है।  
 
2017 के बिहार बोर्ड के ओवर ऑल रिजल्ट में 64% छात्र फेल हो गए हैं, जिसमें से 70 फीसदी छात्र विज्ञान स्ट्रीम, 63 फीसदी कला और 26 फीसदी कॉमर्स के हैं।  
 
बिहार बोर्ड के इस ओवर ऑल खराब रिजल्ट का कारण पिछले साल बिहार में इंटरमीडिएट में गड़बड़ी के कारण टॉपर्स की गलत लिस्ट जारी होने के बाद, परीक्षाओं में बड़े झोल का पता चला था, जिस वजह से इस बार बिहार बोर्ड ने काफी सख्ती बरती है। 
 
इसे भी पढ़ें: असम और बिहार बोर्ड का रिजल्ट आउट, यहां देखें अपना रिपोर्ट कार्ड
 
गौरतलब है कि, 2016 के बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में रूबी राय टॉपर घोषित की गई थीं।  लेकिन एक साक्षात्कार में जब उन्होंने अपने सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस का गलत उच्चारण किया जिससे वो शक के दायरे में आ गईं ।  
br data-type="_moz" />
इसे भी पढ़ें: CBSE: 12वीं के नतीजे आज होंगे घोषित
 
जिसके बाद इस मामले की जांच में बिहार बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ।  इस खुलासे के बाद तब फर्जी टॉपर रूबी राय ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि वह सिर्फ पास होना चाहती थीं लेकिन उनके पिता ने उन्हें टॉप करवा दिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: