पार्टी सिंबल के लिए जेडीयू में खींचतान शुरू, चुनाव आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल

जेडीयू में शरद यादव की अगुवाई में बगावत के सुर बुलंद होने शुरू हो गए हैं।;

Update:2017-09-08 10:56 IST
पार्टी सिंबल के लिए जेडीयू में खींचतान शुरू, चुनाव आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल
  • whatsapp icon
बिहार में जब से जनता दल यू (जेडीयू) ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है, पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जेडीयू में बगावत के सुर बुलंद होने शुरू हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव तो खुलकर विरोधियों के साथ नजर आ रहे हैं।
 
 
ऐसे में पार्टी के भीतर ही बगावत तेज होने के आसार नजर आ रहे हैं। शरद यादव की अगुवाई में पार्टी के कई नेता अलग पार्टी बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। इसलिए पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर भी लड़ाई तेज हो सकती है।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे वाकिफ है। इसलिए पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव चिन्ह को लेकर आज चुनाव आयोग से मुलाकात की और पार्टी सिंबल को लेकर हलफनामा दायर किया। पार्टी के नेता केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, संजय झा और राजीव रंजन सिंह इस प्रतिनिधिमंडल में थे। 
br data-type="_moz" />
ये भी पढ़ें: कैबिनेट फेरबदल से नाराज शिवसेना और जदयू ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
 
बता दें कि बीच में जेडीयू ने शरद यादव और कई बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया था, लेकिन बात आगे बढ़ नहीं पाई। अब पार्टी में कोई अनहोनी न हो जाए, इसके लिए चुनाव आयोग का सहारा लिया जा रहा है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: