IRCTC घोटाला मामला; CBI ने राबड़ी देवी से की पूछताछ, ये है पूरा मामला

सीबीआई ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की।;

Update:2018-04-10 17:16 IST
IRCTC घोटाला मामला; CBI ने राबड़ी देवी से की पूछताछ, ये है पूरा मामला
  • whatsapp icon

सीबीआई ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की। 

अधिकारियों ने कहा कि यह घोटाला तब हुआ था जब उनके पति लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। उन्होंने कहा कि पटना में सीबीआई की एक टीम ने आज उनसे पूछताछ शुरू की।
 
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता खड़गे ने लिखा पीएम मोदी को लिखा पत्र, चयन समिति की बैठक के लिए दिया निमंत्रण
 
लालू प्रसाद पर रेलवे की सहायक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा रांची और पुरी में संचालित दो होटलों के रखरखाव का जिम्मा विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली कंपनी सुजाता होटल को सौंपने का आरोप है जिसके बदले उन्होंने कथित तौर पर पटना में एक बेनामी कंपनी के जरिये उनसे तीन एकड़ का भूखंड लिया था। एफआईआर में आरोप है कि राजद नेता ने कोचर बंधुओं को बेजा फायदा पहुंचाने के लिये अपने आधिकारिक पद का इस्तेमाल किया और बेनामी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी के जरिये बेहद अच्छी कीमत वाला भूखंड हासिल किया। 
 
एफआईआर के मुताबिक इस भूखंड के बदले उन्होंने ‘‘ बेईमानीपूर्ण और फर्जी ' तरीके से दो होटलों के अनुबंध की जिम्मेदारी कोचर बंधुओं की कंपनी को दी।
 
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल होंगे दिनेश प्रताप सिंह
 
सुजाता होटल को ठेका मिलने के बाद डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का स्वामित्व भी सरला गुप्ता से 2010 से 2014 के बीच बदलकर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को चला गया। इस बीच लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: