रेल बजट: सुरेश प्रभु से आस लगाए बैठा है तीन पूर्व रेलमंत्रियों की कर्मभूमि बिहार

बिहार में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का ड्रीम प्रोजेक्ट मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना अब तक शुरू नहीं हो पाया है।;

Update:2015-02-26 00:00 IST
रेल बजट: सुरेश प्रभु से आस लगाए बैठा है तीन पूर्व रेलमंत्रियों की कर्मभूमि बिहार
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. वर्तमान की राजनीति में सक्रिय तीन पूर्व रेलमंत्री दे चुके बिहार के लोगों को अब सुरेश प्रभु से बहुत ही उम्मीदें हैं। पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के कार्यकाल में शुरू हुई बिहार की कई रेल परियोजनाएं अभी भी अटकी पड़ी हैं। बिहार के लोगों का आरोप है कि पिछले दो-तीन वर्षों से रेल बजट में लगातार बिहार की उपेक्षा हो रही है।
 
सुरक्षा के लिए 182 टोल फ्री नंबर का प्रावधान, नहीं बढ़ेगा किराया
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान जब रेल मंत्री थे, तब बिहार के लिए कई रेल परियोजनाओं की घोषणा की गई थी और कई महत्वपूर्ण रेलगाडिम्यां भी मिलीं, लेकिन उसके बाद बिहार को रेल मंत्रालय से कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है। 
 
नहीं आती हैं रेल बजट की बातें समझ, तो पढ़ें इन 10 बिंदुओं को
 
बिहार में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का ड्रीम प्रोजेक्ट मधेपुरा विद्युत इंजन कारखाना अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस परियोजना को 2010 में ही पूरा हो जाना था। परियोजना के लिए 1,116 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, लेकिन अब तक एक-चौथाई भूमि का अधिग्रहण भी नहीं हो पाया है।
 
RAIL MINISTER: जानिए अब तक के 20 रेलवे मंत्री के बारे में
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य महत्वपूर्ण बातें  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: