इजरायल के नए प्रधानमंत्री बने बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी बधाई

ओबामा ने इजरायल के साथ करीबी सैन्य, खुफिया एवं सुरक्षा सहयोग को अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले महत्व को भी रेखांकित किया।;

Update:2015-03-20 00:00 IST
इजरायल के नए प्रधानमंत्री बने बेंजामिन नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दी बधाई
  • whatsapp icon

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही ओबामा ने इजरायल के साथ करीबी सैन्य, खुफिया एवं सुरक्षा सहयोग को अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले महत्व को भी रेखांकित किया।

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मामले सुलझाने में नंबर वन मोदी: चाइना सर्वे
 
व्हाइट हाउस ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘राष्ट्रपति ने अमेरिका की ओर से इजरायल के साथ हमारे करीबी सैन्य, खुफिया और सुरक्षा सहयोग को दिए जाने वाले महत्व पर जोर दिया, जो दोनों देशों के बीच गहरी और टिकाउ साझेदारी को दर्शाता है।’ ओबामा और नेतन्याहू ने विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर विमर्श जारी रखने के लिए सहमति जताई। इन मुद्दों में इजरायल-फलस्तीन विवाद को सुलझाने के मुश्किल मार्ग पर आगे बढ़ना भी शामिल है।
 
ट्यूनीशिया में हमला 21 पर्यटकों की मौत, सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को भी मार गिराया
 
जी न्यूज के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने द्वि-राष्ट्र वाले समाधान के प्रति अमेरिका की उस प्रतिबद्धता को दोहराया, जिसके तहत एक सुरक्षित इजरायल और साथ में एक संप्रभु और सक्षम फलस्तीन की बात कही गई है।’’ इसने कहा, ‘‘ईरान के मुद्दे पर, राष्ट्रपति ने दोहराया कि अमेरिका का ध्यान ईरान के साथ एक ऐसा समग्र समझौता करने पर केंद्रित है, जो ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकता हो और जांच की उपलब्धता के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके परमाणु कार्यक्रम की शांतिपूर्ण प्रकृति के बारे में आश्वस्त करता हो।’
 
आतंकवाद से निपटेगा संयुक्त राष्ट्र, अफगानिस्तान में अस्थिरता का कारण है आतंकवाद: मुखर्जी
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर के बारे में -   
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: