वाडिया से डेटिंग कर रहीं आयशा थापर अब करेंगी गूगल के निकेश अरोरा से शादी, जानिए गेस्ट लिस्ट
दोनों की शादी इटली के पुग्लिया में होने की योजना है।;

मुंबई। प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से डेटिंग की वजह से सुर्खियों में रहीं विक्रम थापर की बेटी और इंडियन सिटी प्रॉपर्टीज लिमिटेड (आईसीपीएल) की सीईओ आयशा थापर, गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर और सीनियर वाईस प्रेसिडेंट निकेश अरोरा से इसी महीने शादी करने जा रही हैं। दोनों की शादी इटली के पुग्लिया में होने की योजना है। मेहमानों की लिस्ट में गूगल के को-फाउंडर्स सर्जजे ब्रिन और लैरी पेज, फेसबुक के ओनर मार्क जुकरबर्ग, हॉलीवुड के कलाकार ब्रैड पिट और एंजेलीना जॉली जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ ही भारत से भी कुछ खास मेहमानों के इस शादी में शरीक होने की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि, थापर और वाडिया की नजदीकियों से चिढ़ कर ही शायद प्रीति ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
अपने अच्छे काम और गुड लुक्स की वजह से आयशा थापर भारतीय मीडिया के बीच हमेशा सुर्खियों में रहती आई हैं। मेन्स एक्सपी ने आयशा को भारत के टॉप ५ हॉटेस्ट बिजनेस वुमन की लिस्ट में शामिल किया है। आयशा निमाया नाम के एनजीओ की को फाउंडर भी है। यह एनजीओ महिलाओं को अपना बिजनेस करने के लिए प्रेरित करती है और बिजनेस के सेटअप में मदद करती है।
बता दें कि, यह इन दोनों की ही दूसरी शादी है। इन दोनों की सगाई इसी साल फरवरी में हुई है। आयशा थापर इससे पहले मियामी बेस्ड एक टर्किश टेलिकॉम टायकून की पत्नी रह चुकी हैं। निकेश अरोरा ने राधिका से शादी की थी, जिनसे उनके एक बेटी भी है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, आयशा थापर से जुड़ी दिलतस्प बातें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App