2025 TVS Jupiter: OBD-2B कंप्लायंट टेक्नोलॉजी वाले इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू, जानिए कितनी रखी कीमत

TVS मोटर अपने जुपिटर 110 OBD-2B कंप्लायंट की डिलिवरी शुरू कर दी है। देश के सभी डीलरशिप पर इसकी डिलिवरी आज से शुरू हो गई है।

By :  Desk
Updated On 2025-03-03 20:10:00 IST
2025 TVS Jupiter

2025 TVS Jupiter Gets Updated With OBD 2B Compliance: TVS मोटर अपने जुपिटर 110 OBD-2B कंप्लायंट की डिलिवरी शुरू कर दी है। देश के सभी डीलरशिप पर इसकी डिलिवरी आज से शुरू हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 76,691 रुपए है। हालांकि, ये कीमत बेस वैरिएंट के लिए है। टॉप वैरिएंट की कीमत इससे ज्यादा है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी अपने टू-व्हीलर्स की रेंज को OBD-2B कंप्लायंट के साथ लैस करने वाली है। कंपनी की प्रोडक्ट रेंज OBD-2B कंप्लायंट से लैस होगी। OBD-2B कंप्लायंट के जरिए कंपनी के सभी व्हीकल्स रेंज की सेंसर टेक्नोलॉजी में जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिला है।

4 वैरिएंट में खरीद पाएंगे
टीवीएस अपने व्हीकल में OBD-2B सेंसर देता करता है, जो थ्रॉटल, एयर फ्यूल रेश्यो, इंजन तापमान, फ्यूल क्वान्टिटी और इंजन स्पीड के रिस्पॉन्स का डाटा कलेक्ट करता है। ऑन-बोर्ड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) ने इस तरह के डाटा का लाइव एनालिसिस किया है। ये फीचर व्हीकल्स को क्लीन और इको-फ्रेंडली रनिंग करने में इंटेलिजेंस प्रोवाइड करता है। ये स्कूटर 4 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें 113cc का सिंगल सिलेंडर मिलता है, जो 9.8 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल है।

ये भी पढ़ें... नई सिरोस का सेल्स में कमाल, लेकिन ये छोटी SUV बनी कंपनी की नबंर-1 कार

LCD स्पीडोमीटर से लैस
अब बात करें OBD-2B कंप्लायंट TVS जुपिटर 110 के डिजाइन की तो इसमें ज्यादा बड़ा फ्रंट ग्लब बॉक्स मिलता है। फ्रंट में ही फ्यूल फिल का ऑप्शन है। इसकी सीट काफी लंबी है। इसमें USB मोबाइल चार्जर, LED हेडलैम्प, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 12-इंच के टायर मिलते हैं। इसके अलावा, इस स्कूटर में फुली डिजिटल कलर LCD स्पीडोमीटर दिया गया है, जो स्मार्ट अलर्ट्स के साथ आता है। इससे लोगों की राइडिंग काफी आसान और सेफ हो जाती है।

ये भी पढ़ें... अब इस SUV का नया मॉडल आ रहा, मौजूदा मॉडल की 7 महीने में 7 यूनिट बिकीं

इमरजेंसी ब्रेक लाइटिंग फीचर दिया
अब बात करें इसके सबसे जरूरी यानी सेफ्टी फीचर्स को तो सेफ्टी के लिहाज से भी स्कूटर में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें मेटल फ्यूल टैंक दिया गया है। डुअल हेलमेट स्पेस मिलता है। टर्न सिग्नल लैम्प रिसेट का ऑप्शन मिलता है। इसमें फॉलो मी हेडलैम्प भी दिया गया है। इमरजेंसी ब्रेक लाइटिंग फीचर भी मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी दी गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News