KTM Bike: नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ 2025 केटीएम आरसी 200 लॉन्च, जानें प्राइस?
KTM Bike: नई स्पोर्ट्स बाइक में सभी कनेक्टिविटी और डिस्प्ले फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए नया और यूजर-फ्रेंडली 4-वे स्विचगियर दिया गया है। इस अपडेट में RC 200 बाइक 12 हजार रु. महंगी हो गई है।
KTM Bike: केटीएम ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक RC 200 को नए 2025 वर्जन में लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजिकल अपडेट्स शामिल हैं। इन बदलावों के साथ बाइक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और राइडर-फ्रेंडली हो गई है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.54 लाख रखी है। गौरतलब है कि इस अपडेट के साथ RC 200 की कीमत में 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
क्या हैं नए अपडेट्स और फीचर्स?
5-इंच कलर TFT डिस्प्ले: अब RC 200 में पहले की LCD स्क्रीन की जगह 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है, जो KTM के 200 Duke और 390 Duke जैसे हाई-एंड मॉडल्स से ली गई है। यह स्क्रीन स्क्रैच-रेसिस्टेंट है और बेहतर डे-टाइम विजिबिलिटी देती है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: राइडर अब TFT डिस्प्ले के जरिए कॉल नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स का फायदा उठा सकता है।
नया 4-वे स्विचगियर: सभी कनेक्टिविटी और डिस्प्ले फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए नया और यूजर-फ्रेंडली 4-वे स्विचगियर दिया गया है।
नया कलर ऑप्शन: बाइक को अब एक नया मेटैलिक ग्रे रंग मिला है, जो ब्लू और ब्लैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध रहेगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
- 2025 KTM RC 200 में पहले जैसा ही भरोसेमंद 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25.4 bhp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिससे स्मूद परफॉर्मेंस मिलती है। बाइक का चेसिस पहले की तरह मजबूत स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है, जो राइडिंग के दौरान स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है।
- सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें आगे की तरफ WP Apex USD फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो हर तरह की सड़क पर बेहतर कंट्रोल और आराम देता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, साथ ही सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल किया गया है।
इन मोटरसाइकिलों से मुकाबला?
नई RC 200 का भारतीय बाजार में मुख्य मुकाबला Yamaha R15M, Hero Karizma XMR, Bajaj Pulsar RS200 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स से होगा।
(मंजू कुमारी)