Akshaya Tritiya Upay: आज अक्षय तृतीया पर करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, नहीं होगी रुपये-पैसे की तंगी

आज 30 अप्रैल 2025, बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। आम बोलचाल की भाषा में इसे हम आखा तीज के नाम से भी जानते है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ स

By :  Desk
Updated On 2025-04-30 07:16:00 IST
अक्षय तृतीया को आम बोलचाल की भाषा में हम आखा तीज के नाम से भी जानते है।

Akshaya Tritiya Upay: आज 30 अप्रैल 2025, बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। आम बोलचाल की भाषा में इसे हम आखा तीज के नाम से भी जानते है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है। साथ ही लक्ष्मी नारायण राज योग भी निर्मित हो रहा है। इस विशेष संयोग में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने और सोना खरीदने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया एक स्वयंसिद्ध मुहूर्त है, जिसमें विशेष उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव साधक पर बनी रहती है। चलिए जानते है आज के लिए तिजोरी से जुड़े 3 विशेष उपायों के बारे में- 

अक्षय तृतीया 2025 के उपाय
(Akshaya Tritiya Upay)

  • - धर्म-शास्त्रों में धन की देवी मां लक्ष्मी का संबंध शंख से भी माना गया है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर की उस जगह पर शंख रख देवें, जहां तिजोरी रखते है। अथवा वो जगह जहां रुपये-पैसे रखे जाते हो। इस उपाय को करने से सालभर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। 
  • - सनातन धर्म में कुबेर देव को धन का देवता माना गया है। कुबेर देव की इस दिन पूजा कर सकते है, जिससे घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। आप आज अक्षय तृतीया के दिन घर में रखी तिजोरी में कुबेर यंत्र रखें, यह उपाय कभी भी तिजोरी को रुपये-पैसे से खाली नहीं होने देगा। 
  • - अक्षत तृतीया के दिन हल्दी की पांच गांठ लेवें। अब इसको लाल अथवा पीले कपड़े में बांधकर घर में रखी तिजोरी में रख देवें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह उपाय घर-परिवार में लंबे समय से चली आ रही आर्थिक तंगी का विनाश करता है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी सदैव बनी रहती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News