Shani Mangal Guru Yuti 2025: 23 अप्रैल को रात में होगी विशेष खगोलीय घटना, दर्शन मात्र से मिलेगी सफलता!

तारामंडल में आये दिन कोई न कोई खगोलीय घटना होती रहती है। हर एक घटना जातकों के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करती है। कुछ ऐसा ही होने जा रहा है आज यानी 23 अप्रैल 202

By :  Desk
Updated On 2025-04-23 06:42:00 IST
ज्योतिष के अनुसार, शनि-मंगल और गुरु की यह युति बेहद दुर्लभ है।

Shani Mangal Guru Yuti 2025: तारामंडल में आये दिन कोई न कोई खगोलीय घटना होती रहती है। हर एक घटना जातकों के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करती है। कुछ ऐसा ही होने जा रहा है आज यानी 23 अप्रैल 2025 बुधवार की रात 10 बजकर 05 मिनट पर। ज्योतिष गणना के अनुसार, पूरे 35 सालों बाद कर्मफलदाता शनिदेव, ग्रहों के सेनापति मंगल और देवगुरु बृहस्पति एक सीधी रेखा में आने वाले है। यह एक बेहद दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। 

ज्योतिष के अनुसार, शनि-मंगल और गुरु की यह युति बेहद दुर्लभ है। कहते है, जो भी जातक इसके दर्शन करने में सफल रहता है, उसका सफल होना तय है। भले ही समय लग जाए, लेकिन सफलता के द्वारा प्रशस्त होने लगते है। जिन जातकों की कुंडली के किसी न किसी भाव में यह युति निर्मित होती है, उसके धनवान बनने के प्रबल योग बनने लगते है। हालांकि, शनि के प्रभाव के चलते थोड़ी देरी होती है, लेकिन सफलता मिलती है। इसलिए आज इस युति के दर्शन अवश्य करें। 

दुर्लभ है शनि, मंगल और गुरु की युति 

सहनशील और दयालु स्वभाव के जातकों पर मंगल, शनि और गुरु की युति का शुभ प्रभाव अधिक होता है। अगर किसी कारण से शनि का प्रभाव अशुभ परिणाम देने लगे तो, मंगल और बृहस्पति भी अशुभ होने लगते है। ज्योतिष का मानना है कि, यह घटना दुर्लभ है और अक्सर नहीं होती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News