Shukra Gochar August 2024: 25 अगस्त से 3 राशियों के अमीर बनने की होगी शुरुआत, दैत्य गुरु करेंगे बेड़ापार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 अगस्त 2024 शनिवार को रात 1 बजकर 14 मिनट पर शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है, जोकि शुक्र के मित्र मान

By :  Desk
Updated On 2024-08-15 08:52:00 IST
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है, जोकि शुक्र के मित्र माने गए है।

Shukra Gochar in Kanya Rashi 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 24 अगस्त 2024 शनिवार को रात 1 बजकर 14 मिनट पर शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है, जोकि शुक्र के मित्र माने गए है। केतु पहले से ही कन्या राशि में बैठे है, ऐसे में जब शुक्र यहां आएंगे तो दोनों की युति होगी। इसलिए शुक्र का यह गोचर कुछ राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। चलिए जानते है भाग्यशाली राशियों के बारे में - 

वृश्चिक राशिफल -शुक्र गोचर अगस्त 2024
(Vrashchik Rashifal Shukra Gochar)

शुक्र के कन्या राशि में गोचर करने का सकारात्मक प्रभाव वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा। इन जातकों को शुक्र की कृपा से कारोबार में लाभ होगा। लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। एक के बाद एक शुभ सूचनाएं प्राप्त होंगी। 

मीन राशिफल -शुक्र गोचर अगस्त 2024
(Meen Rashifal Shukra Gochar)

शुक्र के राशि परिवर्तन का लाभ मीन राशि के जातकों को भी होने वाला है। इन जातकों को जीवन में खुशियां मिलेंगी। धन-धान्य में बरकत के योग बन रहे है। कार्यक्षेत्र में धन बढ़ोतरी के योग भी निर्मित होते दिखाई देंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। मित्रों के सहयोग से आर्थिक स्थिति में मजबूती ला सकेंगे। 

सिंह राशिफल -शुक्र गोचर अगस्त 2024
(Singh Rashifal Shukra Gochar)

सिंह राशि वालों को शुक्र के गोचर के सकारातमक परिणाम देखने को मिलेंगे। इन जातकों के कारोबार में लाभ की स्थिति बनेगी। शुक्र के प्रभाव से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। धन निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा। अटके काम बनेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News