Shani Sade Sati 2025: 2025 में इस राशि के लोगों की बढ़ेंगी परेशानियां, इस तारीख से लगेगी शनि की साढ़ेसाती

शनि 2023 में गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किये थे, लेकिन अब वे साल 2025 में राशि परिवर्तन करने जा रहे है। ज्योतिष के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि गोचर करेंगे और मीन राशि

By :  Desk
Updated On 2024-08-06 04:42:00 IST
अगले साल 2025 में मेष राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती झेलनी पड़ेगी।

Shani Sade Sati 2025: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि में राशि परिवर्तन करता है। इनमें से सबसे धीमी चाल चलते है शनिदेव। शनि ढाई साल में अपनी राशि परिवर्तित करते है। शनि 2023 में गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश किये थे, लेकिन अब वे साल 2025 में राशि परिवर्तन करने जा रहे है। ज्योतिष के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि गोचर करेंगे और मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ ही मेष राशि पर शनि की साढ़े साती शुरू होगी। 

मेष राशि पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती
(Shani Sadesati on Mesh Rashi) 

ज्योतिष के अनुसार इस समय मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है। यह पूरे साढ़े सात साल तक रहता है। इस अवधि में संबंधित राशि के जातकों को बहुत कष्टों का सामना करना पड़ता है। अब अगले साल 2025 में मेष राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती झेलनी पड़ेगी। मेष वालों के लिए यह समय काफी कठिन रहने वाला है। इस दौरान इन्हें आर्थिक, शारीरिक और मानसिक हर तरह के कष्‍ट झेलने पड़ सकते है। 

सावधान रहें मेष राशि के जातक 
(Sawdhan Rahe Mesh Jatak)

ज्योतिष के अनुसार शनि की साढ़ेसाती में ढाई-ढाई साल के 3 चरण होते है। साढ़ेसाती का दूसरा चरण सबसे अधिक मुश्किल होता है। इस अवधि में जातकों को सर्वाधिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कमजोर करने के लिए इन जातकों को सतर्क रहना होगा। इन्हें पैसे के लेन-देन में गलती नहीं करनी चाहिए। आवश्यकता के समय ही पैसे खर्च करने चाहिए। साथ ही वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News