Budh Gochar May 2025: मई में 2 बार गोचर करेंगे ग्रहों के राजकुमार बुध, इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान

ग्रहों का राशि परिवर्तन एक सामान्य खगोलीय घटना है। ज्योतिष शास्त्र में इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों का राशि परिवर्तन अथवा चाल परिवर्तन संप

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-03 08:16:00 IST
ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक ग्रह है।

Budh Rashi Parivartan Horoscope May 2025 : ग्रहों का राशि परिवर्तन एक सामान्य खगोलीय घटना है। ज्योतिष शास्त्र में इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों का राशि परिवर्तन अथवा चाल परिवर्तन संपूर्ण राशिचक्र को प्रभावित करता है। इसी कड़ी में ग्रहों के राजकुमार बुध भी मई 2025 के महीने में एक नहीं बल्कि दो बार अपनी चाल परिवर्तित करेंगे। इसमें सबसे पहले 7 मई 2025, बुधवार बुध का मेष राशि में प्रवेश और फिर 23 मई 2025, शुक्रवार को बुध देव का वृषभ राशि में प्रवेश होगा। बुध देव के ये दोनों चाल परिवर्तन चुनिंदा 3 राशि वालों को लाभान्वित करेंगे। चलिए जानते है- 

बुध गोचर मई 2025 का मेष राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Mesh Rashi)

मेष राशि के बुध देव के आने से इन जातकों को जबदरस्त लाभ मिलेगा। इन जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इन्हें ससुराल पक्ष की तरह से पूरा सहयोग मिलेगा। कारोबार में आमदनी बढ़ने से आर्थिक तंगी दूर होगी। साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वास होने लगेगा। नौकरीपेशा लोग और स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छा समय साबित होने वाला है। इन्हें करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्राएं भी संभव है। 

बुध गोचर मई 2025 का सिंह राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Singh Rashi)

बुध के गोचर प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को भी काफी फायदा होने वाला है। इन जातकों के यदि कोई कोर्ट-कचहरी के मामले चल रहे है, तो वे सॉल्व होंगे। आमदनी के स्रोत बढ़ने से आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी। वाहन या जमीन की खरीददारी करने की योजना सफल हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को पारिवारिक परेशानियों से थोड़ी राहत मिलने की संभावना रहेगी। सिंह जातकों को भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। 

बुध गोचर मई 2025 का धनु राशि पर प्रभाव
(Budh Gochar Impact on Dhanu Rashi)

धनु राशि के जातकों के लिए बुध गोचर भाग्य द्वार प्रशस्त करने वाला रहेगा। इन जातकों को रुपये-पैसे संचय करने का अवसर बनेगा। आमदनी के एक से अधिक स्रोत बनेंगे, जिससे आर्थिक मजबूती आने लगेगी। कारोबारी जातकों को कार्य में बढ़ोतरी के अवसर मिलेंगे। धार्मिक कायों में रुचि बढ़ेगी। घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य में व्यस्तता रहने से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, जिससे लोगों का ध्यान आपकी तरफ रहेगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News