Surya Nakshatra Gochar 2024: 2 दिसंबर तक 3 राशियों पर होगी धनवर्षा! पिता-पुत्र मिलकर कर चुके हैं शुरुआत

सूर्यदेव 19 नवंबर 2024, मंगलवार को ही अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्यदेव यहां आगामी 2 दिसंबर 2024, सोमवार तक रहेंगे। अनुराधा नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनिदेव

By :  Desk
Updated On 2024-11-20 07:33:00 IST
अनुराधा नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनिदेव है और शनि व सूर्य का संबंध पुत्र-पिता का है।

Surya Nakshatra Gochar 2024: सूर्यदेव 19 नवंबर 2024, मंगलवार को ही अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्यदेव यहां आगामी 2 दिसंबर 2024, सोमवार तक रहेंगे। अनुराधा नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनिदेव है और शनि व सूर्य का संबंध पुत्र-पिता का है। ऐसे में जब पुत्र के नक्षत्र में पिता का आगमन हुआ है, तो कुछ राशि के लोगों को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है। यहां हम उन्हीं चुनिंदा राशियों की बात करेंगे, जिनकी सूर्य नक्षत्र गोचर से किस्मत खुलने वाली है। 

मेष राशिफल -सूर्य नक्षत्र गोचर 2024-25
(Mesh Rashifal Surya Nakshatra Gochar) 

मेष राशि के जातकों को सूर्य-नक्षत्र गोचर से काफी लाभ होगा। इन जातकों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। कारोबार में मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलने की संभावना है। अच्छी आमदनी होने से आर्थिक तंगी भी दूर होने लगेगी। 

मिथुन राशिफल -सूर्य नक्षत्र गोचर 2024-25
(Mithun Rashifal Surya Nakshatra Gochar) 

मिथुन राशि के जातकों को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन से आर्थिक लाभ होने जा रहा हैं। इन जातकों को कारोबार में विस्तार करने का फायदा मिलेगा। ख़राब चल रही सेहत भी पहले से बेहतर होने लगेगी। काम के सिलसिले में यात्रा के योग बन रहे है। 

कन्या राशिफल -सूर्य नक्षत्र गोचर 2024-25
(Kanya Rashifal Surya Nakshatra Gochar) 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी रहेगा। इन जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा। भाग्य भी साथ देगा, जिसकी वजह से कई रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कठिन कार्यों में सफलता हासिल होने की प्रबलता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News