Shukra Gochar 2025: छोटी होली पर चमकेगा 3 राशियों का भाग्य, शुक्रदेव करेंगे मित्र ग्रह के साथ युति

ज्योतिष गणना के अनुसार, 13 मार्च होलिका दहन के दिन दैत्य गुरु शुक्रदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे है। इस नक्षत्र के अधिपति राहु ग्रह हैं, जोकि शुक्रदेव के साथ

By :  Desk
Updated On 2025-03-03 08:14:00 IST
13 मार्च होलिका दहन के दिन दैत्य गुरु शुक्रदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे है।

Shukra Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, 13 मार्च होलिका दहन के दिन दैत्य गुरु शुक्रदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे है। इस नक्षत्र के अधिपति राहु ग्रह हैं, जोकि शुक्रदेव के साथ मैत्री संबंध रखते है। इन दोनों ग्रहों की युति से राशिचक्र की 3 राशि के जातकों का भाग्य चमकने वाला है। इन जातकों की आर्थिक समृद्धि होगी और परिवार में भी खुशहाली स्थापित करने में सफल रहेंगे। जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

तुला राशिफल - शुक्र गोचर 13 मार्च 2025
(Libra Horoscope Venus Transit 13 March 2025)

शुक्रदेव तुला राशि के स्वामी ग्रह है। ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश तुला जातकों को लाभान्वित करेगा। इन जातकों की सभी इच्छायें पूरी होने की प्रबल संभावना है। साथ ही इनके लंबे समय से रूके कार्य भी पूरे होंगे। नौकरी परिवर्तन के लिए समय सही रहेगा। 

कर्क राशिफल - शुक्र गोचर 13 मार्च 2025
(Cancer Horoscope Venus Transit 13 March 2025)

शुक्र ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कार्यक्षेत्र में भी इन जातकों को सराहना मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने के शत-प्रतिशत चांस बन रहे है। पारिवारिक यात्रा के भी योग रहेंगे।  

मेष राशिफल - शुक्र गोचर 13 मार्च 2025
(Aries Horoscope Venus Transit 13 March 2025)

मेष राशि के जातकों को शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का सकारात्मक लाभ मिलेगा। इन जातकों को पैतृक संपत्ति से बड़ा धनलाभ होने की संभावना रहेगी। कोई पुराना निवेश आज की स्थिति को बेहतर करेगा। कारोबार में बड़ी डील्स मिलने से अच्छी बचत कर सकेंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Similar News