Shani Vakri 2025: आज 13 अप्रैल को शनिदेव मीन राशि में हुए वक्री, इन 3 राशियों पर बरसने लगेगा रुपया-पैसा

सनातन धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनिदेव समय-समय पर राशि परिवर्तन करते है, जो जातक के जीवन को अलग-अलग तरह

By :  Desk
Updated On 2025-04-13 10:05:00 IST
शनिदेव की उल्टी यानी वक्री चाल से 3 राशियों को जबरदस्त लाभ के अवसर बनेंगे।

Lucky Horoscope 2025 Shani Vakri in Meen Rashi : सनातन धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देने वाले शनिदेव समय-समय पर राशि परिवर्तन करते है, जो जातक के जीवन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। इसी कड़ी में शनिदेव आज 13 अप्रैल 2025, रविवार सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में वक्री हो चुके है। शनिदेव की उल्टी यानी वक्री चाल से 3 राशियों को जबरदस्त लाभ के अवसर बनेंगे। इन चुंनिदा राशि के जातकों को करियर, पैसा, नौकरी और वैवाहिक जीवन में जबरदस्त सफलता मिलेगी। जानते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

कन्या राशिफल 2025 शनि वक्री
(Virgo Horoscope 2025 Shani Vakri)

शनि की वक्री चाल कन्या राशि के जातकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होगी। इन जातकों को नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। वहीं, कारोबार में आमदनी बढ़ने के लिए संकेत मिल रहे है। पारिवारिक जीवन में खुशियां फिर से लौटेंगी। भाग्य का पूरा सहयोग मिलने से कठिन काम आसान बन जाएंगे। 

मकर राशिफल 2025 शनि वक्री
(Makar Horoscope 2025 Shani Vakri)

मकर राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिलेगी। साथ ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलने की प्रबल संभावना है। नई नौकरी की तलाश भी पूरी होगी। बिज़नेस कर रहे जातकों को आर्थिक मुनाफा होने से स्थिति मजबूत होगी। अगर कोई पुराना निवेश किया हुआ है, तो वह इस अवधि में काम आएगा। 

मीन राशिफल 2025 शनि वक्री
(Meen Rashifal 2025 Shani Vakri)

शनिदेव मीन राशि में मौजूद है और वहीं उल्टी चाल चल रहे है। इसलिए मीन जातकों की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है। इन जातकों के लिए देश-विदेश की यात्रा के योग बनेंगे। लंबी यात्राओं से आर्थिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना बन रही है। कारोबार में नई डील्स फायदा दिलाने वाली साबित होगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Similar News