Shaniwar ke Upay: शनिदोष का प्रभाव होगा कम, शनिवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये 5 चीजें

सनातन धर्म में शनिवार के दिन को शनिदेव का दिन माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों के जीवन में शनि की महादशा चल रही हो, उन्हें शनिदेव के प्रकोप को कम करने के लिए

By :  Desk
Updated On 2024-12-07 06:52:00 IST
शनिदेव के प्रकोप को कम करने के लिए शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।

Shaniwar ke Upay: सनातन धर्म में शनिवार के दिन को शनिदेव का दिन माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों के जीवन में शनि की महादशा चल रही हो, उन्हें शनिदेव के प्रकोप को कम करने के लिए शनिवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। इसके लिए आपको भोलेनाथ के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजों का अर्पण करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्ति होती है और जीवन में चल रहा शनि प्रभाव कम होने लगता है। 

शनिवार के उपाय और टोटके
(Shaniwar ke Upay Totke) 

  • - शनिदोष के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन गाय के दूध में गुड मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही अलग से गुड़ भी अर्पित करें। 
  • - शनिदोष से सेहत पर पड़ रहे प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल में सफेद तिल मिलाकर अर्पित करने से लाभ मिलता है। 
  • - शनिप्रभाव से जीवन में चल रहे संकट को टालने के लिए शनिवार के दिन शिवलिंग पर आक का फूल या पत्ते अर्पित करें। इससे मोक्ष प्राप्ति होती है। 
  • - कुंडली में शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते अर्पित करें। साथ ही शनिदेव को भी शमी के पत्ते अर्पित करें। 
  • - शनि दोष से पीड़ित व्यक्तियों को शनिवार के दिन शिवलिंग पर उड़द की दाल चढ़ानी चाहिए। साथ ही शनिदेव के सामने बैठकर शनि मंत्रो का जाप करें। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये सभी कारगर उपाय है। ज्योतिष विद्वान ये नहीं कहते कि, इन तरीकों से किसी के जीवन से शनिदोष, साढ़ेसाती अथवा ढैय्या पूरी तरह ख़त्म हो जायेगी, लेकिन इन उपायों से बड़े संकट को छोटा बनाया जा सकता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News