Shadi Ke Upay: कुंडली में नहीं बन रहा विवाह योग? नहाने के समय रोजाना करें यह छोटा सा काम

देवउठनी ग्यारस के साथ शादी-विवाह के मुहूर्त भी प्रारंभ हो चुके है। कई हजारों-लाखों परिवारों में शहनाइयां बजने लगी है। लेकिन अभी भी कुछ कुंवारें-कुंवारियां ऐसे है, जिनका

By :  Desk
Updated On 2024-11-19 07:55:00 IST
नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर प्रतिदिन स्नान करें।

Shadi Ke Upay: देवउठनी ग्यारस के साथ शादी-विवाह के मुहूर्त भी प्रारंभ हो चुके है। कई हजारों-लाखों परिवारों में शहनाइयां बजने लगी है। लेकिन अभी भी कुछ कुंवारें-कुंवारियां ऐसे है, जिनका विवाह योग ही नहीं बन पा रहा है। ऐसी स्थिति में क्या करें, इसका समाधान भी आपके पास नहीं है। यदि आप भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं, तो हम आपको विवाह योग निर्मित करने के लिए एक विशेष ज्योतिषी उपाय बता रहे हैं। चलिए जानते है उस उपाय के बारे में-

विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने के उपाय
(Vivah Ki Rukavat Ko Door Karne Ke Upay)

ज्योतिषियों के मुताबिक, यदि किसी के विवाह में अड़चन आ रही है, तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर प्रतिदिन स्नान करें। इस उपाय को लगातार एक महीने तक करने पर विवाह के रिश्ते घर आने लगते है। साथ ही जीवन में चल रही आर्थिक परेशानियां भी इससे दूर होने लगती है। 

कहते है कि, आधा चम्मच हल्दी के पानी से नहाने पर न सिर्फ विवाह योग बनने लगते हैं बल्कि रुपये-पैसे की तंगी भी दूर होने लगती है। लेकिन ध्यान रखना है कि, नहाने के पानी में हल्दी उतनी ही मिलाएं, जितने में वह पूरा पीला न हो। इस उपाय को करने से बेवजह के खर्च बंद होते है और आमदनी बढ़ती है। 

असल मान्यता है कि, हल्दी मिले पानी से स्नान करने से देवगुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं। बृहस्पति प्रेम, शादी-विवाह, रोमांस के स्वामी ग्रह माने जाते है। उन्हें पीली वस्तुएं काफी पसंद होती है। इसलिए जो भी साधक देवगुरु बृहस्पति को प्रसन्न कर लेता है, उसे विवाह, रोमांस और प्रेम में बाधा नहीं आती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News