Neem Karoli Baba: धनवान बनने के लिए करें नीम करोली बाबा के ये 3 अचूक उपाय, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी!
नीम करोली बाबा देशभर में आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाते है। उनकी ख्याति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी व्याप्त है। बाबा नीम करोली के विचार आज भी उनके अनुयायिय
Neem Karoli Baba Teachings: नीम करोली बाबा देशभर में आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाते है। उनकी ख्याति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी व्याप्त है। बाबा नीम करोली के विचार आज भी उनके अनुयायियों का मार्गदर्शन करते है। महज 17 साल की उम्र में परम ज्ञान की अनुभूति करने वाले नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्तों में एक थे। हनुमान जी के प्रति उनकी भक्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, लोग स्वयं उन्हें ही हनुमान अवतार मानने लगे थे। आज भी उनकी शारीरिक रूप से मौजूदगी न होने के बावजूद उनकी ख्याति न सिर्फ बनी हुई है बल्कि लगातार बढ़ रही है।
नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल के दौरान, कई अच्छी सीखें जनमानस को दी। उन्हीं में से एक है, धनवान बनने के अचूक उपाय। बाबा ने कुछ ऐसी आदतों की तरफ ध्यान आकर्षित किया, जिसकी वजह से व्यक्ति के पास धन रुकता नहीं है। चलिए जानते है उन चुनिंदा आदतों के बारे में-
नीम करोली बाबा के अनुसार धनवान बनने के उपाय
(Neem Karoli Baba Ke Dhanwan Banane Ke Upay)
- - जीवन में किसी भी व्यक्ति को मोह-माया के फेर में नहीं उलझना चाहिए। साथ ही किसी भी चीज का लालच भी नहीं करना चाहिए। नीम करोली बाबा के अनुसार, इस तरह की आदत रखने वाले लोगों के पास कभी भी धन रुकता नहीं है। बाबा कहते थे, धनवान बनना है तो मोह-माया का त्याग करना ही होगा।
- - नीम करोली बाबा के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को धनवान बनना है, तो उसका सही इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसे लोगों के पास कभी धन नहीं टिकता, जो धन को फिजूल की चीजों में खर्च करते है। फिजूलखर्ची करने वाले लोगों के पास न तो धन टिकता है और न ही सुख-समृद्धि आती है।
- - गलत काम के द्वारा धन को कमाने वाले लोग भी कभी धनवान नहीं बन सकते है। नीम करोली बाबा के अनुसार, गलत ढंग से रुपया-पैसा कमाने वाले लोग जीवनभर आर्थिक तंगी में उलझे रहते है। इसलिए ईमानदारी के साथ धन अर्जित करना ही धनवान बनने का सबसे अच्छा तरीका है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।