Choti Diwali 2024: आज मनाई जायेगी छोटी दिवाली, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं करें

आज 30 अक्टूबर 2024 बुधवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि हैं। इस तिथि में छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। मान्यताओं के मुताबिक,

By :  Desk
Updated On 2024-10-30 07:13:00 IST
आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का संहार किया था।

Choti Diwali 2024: आज 30 अक्टूबर 2024 बुधवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि हैं। इस तिथि में छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, आज के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का संहार किया था। साथ ही 16 हजार महिलाओं को उसकी कैद से मुक्ति प्रदान की थी। ज्योतिष के अनुसार छोटी दिवाली के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। चलिए जानते है- 

छोटी दिवाली पर नहीं करें ये काम

  • - छोटी दिवाली पर घर की दक्षिण दिशा को भूलकर भी गंदा न रखें। 
  • - छोटी दिवाली पर भूलकर भी तेल का दान न करें, यह अशुभ होता हैं। 
  • - छोटी दिवाली पर भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन न करें। 
  • - छोटी दिवाली पर भूलकर भी दिन में निद्रा न लें, इससे दरिद्रता आती है। 
  • - छोटी दिवाली पर भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल न उतारें। 

छोटी दिवाली पर करें ये काम

  • - छोटी दिवाली पर सूर्योदय से पहले स्नान कर माथे पर तिलक लगाएं। 
  • - छोटी दिवाली पर यम के नाम का दीपक प्रज्ज्वलित करें, इससे अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है। 
  • - छोटी दिवाली पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अवश्य करें, इससे मन की इच्छाएं पूरी होती है। 
  • - छोटी दिवाली पर घर के अलग-अलग हिस्सों में 14 दीपक प्रज्ज्वलित करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है। 
  • - छोटी दिवाली पर घर में हवन करें, इससे जीवन में शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News