Neem Karoli Baba: अद्भुत हैं नीम करोली बाबा की ये 3 बातें, खोल देती है भाग्य के द्वार

20वीं सदी के महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम आश्रम पर हर साल लाखों अनुयायी बाबा नीम करोली

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-03 07:01:00 IST

Neem Karoli Baba Tips : 20वीं सदी के महान संत और आध्यात्मिक गुरु नीम करोली बाबा की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम आश्रम पर हर साल लाखों अनुयायी बाबा नीम करोली के दर्शन करने पहुंचते है। महज 17 साल की उम्र में परम ज्ञान की प्राप्ति करने वाले नीम करोली बाबा ने धरती पर रहते हुए जनमानस को कई ऐसी सीखें दी, जो आज भी प्रासंगिक है। उनके विचार और उनकी सीखें जनमानस के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काफी है। इन्हीं में शामिल है नीम करोली बाबा की वो सीखें  ...जिसके जरिये व्यक्ति अपने भाग्य के द्वार को प्रशस्त कर सकता है। 

भाग्य चमका देगी नीम करोली बाबा की ये बातें
(Neem Karoli Baba Words for Brighten Luck)

  • - नीम करोरी बाबा का कहना था कि, हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति को भाग्य का पूरा साथ मिलता है। जीवन में उतार-चढ़ाव चलते रहते है, लेकिन ऐसे समय में जो व्यक्ति निराश नहीं होता है और आशावादी बनकर आगे बढ़ता है, वही सफल होता है। 
  • - बाबा नीम करोली का मानना था कि, निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा और परोपकार करने वाले लोगों को उनके भाग्य का पूरा साथ मिलता है। इस तरह के व्यक्तित्व रखने वाले लोग भगवान के सबसे प्रिय माने जाते है। कहते है ना, अगर दूसरों की भलाई करते है तो ऊपर वाला भी आपके साथ होता है। 
  • - नीम करोली बाबा के मुताबिक, भगवान में गहरी आस्था और सच्ची भक्ति रखने वाले लोग भी भाग्यशाली होते है। ऐसे लोगों का जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से ही फल-फूलता है। प्रेम, समर्पण और विश्वास ही तो भक्ति है जो व्यक्ति को अंदर तक मजबूत बनाती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News