Agni Panchak February 2025: कुछ दिनों में होगी अग्नि पंचक की शुरुआत, भूलकर भी न करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर महीने में पांच दिन का पंचक लगता है, जोकि अशुभ माना जाता है। पंचक अवधि में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते है। मान्यताओं के मुताबिक, पंचक
Agni Panchak February 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर महीने में पांच दिन का पंचक लगता है, जोकि अशुभ माना जाता है। पंचक अवधि में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते है। मान्यताओं के मुताबिक, पंचक अवधि में कोई भी मांगलिक अथवा शुभ कार्य की शुरुआत करने से नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ते है। चलिए जानते है इस फरवरी महीने में अग्नि पंचक कब से कब तक रहने वाले है और इस अवधि में क्या-क्या नहीं करना चाहिए।
पंचक कब और कैसे लगता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रदेव धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्व भाद्रपद, उत्तर भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में प्रवेश करते है, तो पंचक की शुरुआत होती है। वैसे तो पंचक भी कई प्रकार के होते है, लेकिन फरवरी माह में पड़ने वाले पंचक को 'अग्नि पंचक' कहा जाएगा। यह अशुभ प्रभाव देने वाला रहेगा। अग्नि पंचक के दौरान आग लगने वाली घटनाओं का प्रभाव अधिक दिखाई देता है, इसलिए सतर्क रहना चाहिए।
फरवरी 2025 में पंचक का समय
पंचांग के अनुसार, इस वर्ष फरवरी माह में पंचक अवधि 27 फरवरी शाम 4 बजकर 27 मिनट से 3 मार्च शाम 6 बजकर 39 मिनट तक रहेगी।
पंचक में भूलकर भी ना करें ये काम
- - पंचक के दौरान निर्माधीन घर के छत की ढलाई न करें।
- - पंचक में किसी भी नए कार्य की शुरुआत भूल से भी नहीं करें।
- - पंचक अवधि में यम दिशा यानी दक्षिण दिशा में यात्रा न करें।
- - पंचक अवधि में विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य भी न ही करें।
पंचक में क्या करें?
धर्म शास्त्रों के अनुसार, पंचक अवधि के डॉटान भगवान विष्णु और महादेव की पूजा करनी चाहिए। इससे जीवन में चल रहे संकट कम होने लगते है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।