जेटली ने राहुल के सूट-बूट वाले बयान पर किया पलटवार, कहा-सूझ-बूझ की हमारी सरकार

अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके छुट्टी पर चले जाने को लेकर कटाक्ष किया।;

Update:2015-04-30 00:00 IST
जेटली ने राहुल के सूट-बूट वाले बयान पर किया पलटवार, कहा-सूझ-बूझ की हमारी सरकार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके छुट्टी पर चले जाने को लेकर कटाक्ष किया। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में कहां रहते हैं कम से कम हमें इसका पता तो रहता है। 

फसल नुकसान का मुआवजा भगवान को भी
 
जहां लंबी छुट्टी के बाद स्वदेश लौटे राहुल गांधी के तेवर को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, वहीं संसद में केंद्रीय मंत्री या भाजपा नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करने का कोई मौका हाथ से गँवा नहीं रहे।  लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब तो वित्त विधेयक पर दे रहे थे, लेकिन उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर राहुल गांधी ने जो चुटकी ली थी, जिसके जवाब में जेटली ने कहा कम से कम देश को तो ये पता था कि नरेंद्र मोदी कहां थे।
 
एक महिला सहित तीन नक्सलियों ने किया आत्मसर्मपण, कांग्रेस की रैली में हमला करने का किया खुलासा
 
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार को सूट-बूट वाली सरकार कहा था, जिसके जवाब में जेटली ने कहा कि ये सूझ-बूझ वाली सरकार है। किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में कहा था कि नरेंद्र मोदी देश के दौरे पर लौटे हैं, उन्हें किसानों का दर्द जाकर देखना चाहिए। जेटली ने कहा राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए विदेश यात्रा और सैर सपाटे के लिए यात्रा में अंतर है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।
 
 नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -    

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: