LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

LOC के करीब सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया।;

Update:2015-07-12 00:00 IST
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
  • whatsapp icon
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में LOC के करीब सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। बीती रात इस ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोलीबारूद बरामद किया गया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवानों ने शनिवार देर रात नियंत्रण रेखा पर बाड़ के निकट संदिग्ध गतिविधियां महसूस करने के बाद घुसपैठियों को चुनौती दी। 
 
कश्मीर में आतंकी घुसपैठ नाकाम, 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार
 
बता दें कि इस आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक चली। शुबह तलाशी लेने पर आतंकियों के तीन शव बरामद किए गए। आतंकी बाड़ की तार काट घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। रात में देखे जाने वाले यंत्र से इन घुसपैठियों का पता लगा। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से तीन एके, एक यूबीजीएल राइफल, 300 राउंड गोलियां सहित कई और सामान बरामद किए गए हैं। आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है।
 
ये भी पढ़े: सांबा :वायुसेना ने बाढ़ में फंसे 28 जवानों को बाहर निकाला
 
ये भी बताया गया है कि काफी संख्या में आतंकी सीमापार से घुसपैठ करने के फिराक में हैं। अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर आतंकी हमले के मद्देनजर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना लगातार नाकाम कर रही है। तीन जुलाई को भी बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। उधर, बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने भारत को चेतावनी दी कि किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। यह चेतावनी रूस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के ठीक बाद आई है। 
 
ये भी पढ़े: मोदी शरीफ की मुलाकात से पहले पाक ने तोड़ा सीजफायर, BSF का जवान शहीद 
 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट  करें-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: