एप्पल आईफोन-6 और आईवॉच-9 का लांच 9 सितंबर को होगा, सैमसंग से होगी कड़ी टक्कर

नए आईफोन में एनएफसी की मदद से मोबाइल वॉलेट का काम करेगा। इस फीचर की मदद से सिंगल टच मोबाइल पेमेंट्स की जा सकेंगी।;

Update:2014-09-09 00:00 IST
एप्पल आईफोन-6 और आईवॉच-9 का लांच 9 सितंबर को होगा, सैमसंग से होगी कड़ी टक्कर
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. एप्पल का नया आईफोन 6 और पहली आईवॉच 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी की तरफ से पहली बार वियरेबल गैजेट लॉन्च किया जा रहा है। आईफोन 6 की बड़ी स्क्रीन के साथ कुछ अन्य फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। आईफोन 6 में बड़ी स्क्रीन के साथ कई नए फीचर्स होंगे। नए आईफोन में एनएफसी की मदद से मोबाइल वॉलेट का काम करेगा। इस फीचर की मदद से सिंगल टच मोबाइल पेमेंट्स की जा सकेंगी।

इसके अलावा, इस बात की भी जानकारी दी जा रही है कि एप्पल का नया आईफोन सैफायर ग्लास स्क्रीन के साथ आएगा जो स्क्रैच प्रूफ होगी। आईफोन 6 की लॉन्चिंग के लिए जितना टेक जगत उत्साहित है उतना ही इस फोन को लेकर शंकाएं भी हैं। अन्य कंपनियों ने पहले से ही इतने नए फीचर्स के साथ फोन लॉन्च कर दिए हैं कि अगर एप्पल ने कुछ नया इनोवेशन नहीं दिखाया तो आईफोन 6 फ्लॉप हो सकता है।

आपको बताने जा रहा है आईफोन 6 के उन फीचर्स के बारे में जो आईफोन 6 में अगर नहीं हुए तो ये फोन फ्लॉप हो सकता है।आई फोन 6 में हेल्थ एप भी होगा जो कि आपकी हेल्थ के बारे में सूचनाएं देगा। ये फीचर आईवाच के लिए की फीचर होगा। एप्पल आई फोन 6 में इंस्टेंट हॉटस्पाट होगा, जिसके जरिेए आपको नेट चलाने के लिए हॉटस्पाट से वाईफाई बनाया जा सकता है। इसमें बीट हेडफोन के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस भी होगी। 

नीचे की स्लाइड्स में  पढ़िए,   

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: