एलीफोन ने लॉन्च किया अनोखा फोन, फीचर्स देखकर हैरान रह जाएंगे आप

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी एलीफोन ने एक अनोखा स्मार्टफोन वॉउनी लॉन्च किया है।;

Update:2015-09-18 00:00 IST
एलीफोन ने लॉन्च किया अनोखा फोन, फीचर्स देखकर हैरान रह जाएंगे आप
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी एलीफोन ने एक अनोखा स्मार्टफोन वॉउनी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 20,000 रुपये है। इस स्मार्टफोन के 30 सितंबर से प्री ऑर्डर शुरू हो रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क: सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
 
आपको बता दें इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत कि यह डुअल बूट स्मार्टफोन है। यह दो ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। आप इसे विंडोज़ 10 पर भी चला सकते हैं और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी इसे अपनी तरह का अनोखा फ्लैगशिप बता कर प्रमोट कर रही है।
 
क्या खास हैं फीचर्स
इस बेहद खास स्मार्टफोन में 5.5 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1440x2560 पिक्सल है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2GHz वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम दी गई है। एलीफोन वॉउनी में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
 
इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के लड़के ने बनाया गूगल से भी तेज सर्च इंजन
 
इतना ही नहीं इसमें एक और शानदार फीचर है इसमें 20.7 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रीयर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। रीयर कैमरे के नीचे ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: