एक मैसेज से ही हैक हो सकते हैं 95 करोड़ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स: रिसर्च

एक मोबाइल सिक्यॉरिटी एजेंसी ने हाल ही में इस कमी का खुलासा किया है।;

Update:2015-07-29 00:00 IST
एक मैसेज से ही हैक हो सकते हैं 95 करोड़ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स: रिसर्च
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. स्मार्टफोेन हमारे जीवन में सबसे अहम जगह बना चुके हैं। आज के दौर में जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है उसे वर्ल्डवाइड से कटा हुआ माना जाता है। लेकिन अब इसकी खामियों के बारे में जानकर आप चौंके बिना नहीं रह पाएंगे। करीब 95 करोड़ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सिक्यॉरिटी में इतनी बड़ी खामियां मौजूद हैं कि सिर्फ एक टेक्स्ट मेसेज से उन्हें हैक किया जा सकता है जिसे खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बंद मेसेज में ही यह बग 95% ऐंड्रॉयड डिवाइसेज का काम तमाम कर सकता है। 
 
ये भी पढ़ें- ऐसे उठाएं कम दाम में 3G का लुफ्त, कस्टमर केयर करेगा आपकी मदद 
 
द इनसाइडर में छपी खबर के मुताबिक, एक मोबाइल सिक्यॉरिटी एजेंसी ने हाल ही में इस कमी का खुलासा किया है। जिम्पेरियम के रीसर्चर्स ने 'स्टेजफ्राइट' नाम के एक अटैक को डब किया है और दावा किया है कि यह 95% ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को ऐक्सेस कर सकता है। दुनिया की 95% ऐंड्रॉयड डिवाइसेज यानी 95 करोड़ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स। हालांकि, गूगल का कहना है कि अब तक इससे कोई भी प्रभावित नहीं हुआ है।
 
ये भी पढ़ें- पानी में गिर गया हो फोन या पड़ गए हो स्क्रैच, इन जुगाडू तरीकों से घर बैठे कर सकते हैं ठीक
 
प्लैटफॉर्म रीसर्च ऐंड एक्स्प्लॉइटेशन के वाइस प्रेजिडेंट जोशुआ ड्रेक ने कहा, अटैक लॉन्च करने के लिए टारगेट का सिर्फ मोबाइल नंबर ही काफी है जिससे सरकारी अधिकारी से लेकर कम्पनी एग्जेक्युटिव्स किसी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
 
ये भी पढ़ें- ये हैं सबसे सस्ते और मंहगे INTERNET DATA PLAN
 
स्टेजफ्राइट एक सामान्य से MMS में एक मॉडिफाइड फाइल डिलिवर करता है जो ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी को फेल कर रिमोट कोड लगा देती है और फाइल्स, स्टोरेज, कैमरा और माइक्रोफोन्स का ऐक्सेस बग को दे देती है। जिम्पेरियम ने नेक्सस 5 पर इसके स्क्रीनशॉट लिए जिसमें लेटेस्ट ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 है। फिशिंग अटैक्स से अलग, यहां यूदर को फाइल खोलने की भी जरूरत नहीं है। यह बग फोन में पहुंचते ही ऐक्टिवेट होकर अपना काम शुरू कर देता है।
 

नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: