फिल्म ''वक्त'' के रिमेक में Big B बनेंगे बलराज सहानी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही यश चोपड़ा की पहली मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ''वक्त'' में घर के मुखिया बलराज साहनी का किरदान निभायेंगे ।;

Update:2015-04-24 00:00 IST
फिल्म वक्त के रिमेक में Big B बनेंगे बलराज सहानी
  • whatsapp icon
 मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही सिनेमा जगत के किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा की पहली मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वक्त' का रीमेक बनने जा रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन घर के मुखिया बलराज साहनी बनने वाले हैं जबकि उनके बेटों का किरदार निभाने जा रहे हैं अक्षय कुमार और वरुण धवन। वहीं इसमें बिग बी के तीसरे बेटे की तलाश अभी जारी है।
 
हैप्पी बर्थडे वरुण धवन, जानिए पप्पू से बदलापुर तक का सफर कैसा रहा
 
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'वक्त' के रीमेक के लिए हामी भर दी है। अपने जमाने में आई इस फिल्म से बिग बी बेहद प्रभावित हैं। सुनने में आ रहा है कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। दरअसल बी. आर चोपड़ा फिल्म्स सुपरहिट फिल्म 'वक्त' का रीमेक बना रही है और इसकी ड्रीम कास्ट का फैसला हो चुका है। जहां असल फिल्म में बलराज साहनी, शशि कपूर, राज कुमार, शर्मिला टैगोर, साधना, सुनील दत्त जैसे दिग्गज कलाकार थे। वहीं रीमेक की कास्ट भी दमदार लग रही है। इसके रीमेक में अमिताभ और अक्षय कुमार की सुपरहिट जोड़ी नजर आएगी। 
 
जानिए कौन सी हैं बॉलीवुड की टॉप टेन फ़िल्में, जो बानी हैं रेयर डिजीजेज पर...
 
दोनों कलाकार ‘वक्त’ नाम से बनी फिल्म में पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में दर्शक बाप-बेटे की जोड़ी के दीवाने हो गए थे। बिग बी और अक्की के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन का नाम भी सामने आ रहा है। जल्द ही फिल्म के दूसरे कलाकारों का नाम भी फाइनल किया जाएगा। इस फिल्म में शहंशाह को उनके नए परिवार के साथ देखना बेहद दिलचस्प होगा। फिलहाल फिल्मकार अपनी इस फिल्म के लिए एक लेखक की तलाश कर रहे हैं। 
 
BIG B की फैन्स लिस्ट में अब आतंकवादी भी शामिल
 
बॉलीवुड में रीमेक का दौर जोरों पर है। आने वाले सालों में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में रीमेक होंगी। निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्च को साइन करने की सोच रहे हैं। इसके अलावा वह हिट फिल्म 'राम-लखन' के रीमेक में भी व्यस्त हैं। 1983 में बनी फिल्म 'हीरो' का रीमेक बना रहे हैं सलमान खान। बॉलीवुड मे पूरानी फिल्मों का दौर रिमेक के दम पर वापस आ रहा है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर- 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: