बिग बी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, अश्लील SMS को लेकर पुलिस स्टेशन में कराई शिकायत दर्ज
अभिताभ बच्च्न का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है।;

मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उन अभद्र, अश्लील एसएमएस के बारे में अब पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है जो उन्हें पिछले एक वर्ष से भेजे जा रहे हैं। अभिताभ बच्च्न का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है।
इसे भी पढें: देखिए, शाहिद-आलिया की फिल्म 'शानदार' की शानदार PICS
अमिताभ सोशल नेटवर्किंग बेवसाइट पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहने वाली सिनेहस्तियों में शुमार हैं। ट्विटर पर उनके 1.6 करोड़ से अधिक फालोवर्स हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां जैसे- अभिनेता दिलीप कुमार, हेमा मालिनी और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार अभिनेता भी उन्हें फॉलो करते हैं। वे अपने सभी प्रकार के प्रशंसकों तक पहुंच बनाने और उनसे जुड़े रहने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
इस तरह वे अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत दिनचर्या और जीवनशैली को साझा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर अपने फैन्स को ‘एक्सटेंडेड फैमिली’ कहकर भी संबोधित करते हैं। अमिताभ ने इससे पहले ट्वीट किया, ट्विटर हैंडल हैक हो चुका है। सेक्स साइट को जानबूझकर पोस्ट किया गया है। जिस किसी ने भी यह किया है, वह कृपया कोई और शिकार ढूंढे, मुझे इसकी जरूरत नहीं है। वह कृपया करके किसी दूसरे व्यक्ति को अपने इस काम के लिए चुने।
अमिताभ ने जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को संबोधित अपने पत्र में पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है, कुछ समय से मुझे मेरे निजी फोन पर अभद्र, गंदे और अश्लील एसएमएस मिल रहे हैं। मैं इसके साथ अपने मोबाइल फोन स्क्रीन की कुछ फोटोकॉपी संलग्न कर रहा हूं जिसके बारे में मैं बात कर रहा हूं। पिछले एक वर्ष से वास्तव में कई गंदे एसएमएस मिल रहे हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुडी अन्य जानकारियां-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App