हिंदू धर्म में है सभी समस्याओँ का समाधान, मैं भारत में हर धार्मिक स्थल पर गया- अमित शाह

किताब के विमोचन के मौके पर न तो अब्दुल कलाम मौजूद थे और न ही प्रमुख स्वामी ने ही उक्त आयोजन में शिरकत की।;

Update:2015-06-29 00:00 IST
हिंदू धर्म में है सभी समस्याओँ का समाधान, मैं भारत में हर धार्मिक स्थल पर गया- अमित शाह
  • whatsapp icon
अहमदाबाद. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हिंदू धर्म में दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान है। शाह ने गुजरात विश्वविद्यालय के सभागार में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक 'ट्रांसेंडेंस : माय स्पिरिच्युअल एक्सपीरियंसिस विद प्रमुख स्वामीजी' के विमोचन के मौके पर कहा, 'हिंदू धर्म में दुनिया की समस्त समस्याओं का समाधान है। मैं जन्म से हिंदू हूं, इसलिए यह नहीं कह रहा।'
br data-type="_moz" />
इसे भी पढे़ंः गुजरात में बारिश से बने बाढ़ के हालात, 41 लोगों की गई जान
 
अमित शाह ने गुजराती में दिए गए 10 मिनट के अपने संबोधन के दौरान प्रमुख स्वामी की तुलना आदि शंकराचार्य से करते हुए कहा कि उन्होंने मौजूदा समय में संतों की परंपरा को फिर से सम्मान दिलाने का मुश्किल काम बेहद प्रभावी तरीके से पूरा किया है। अमित शाह ने प्रमुख स्वामी की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया की सारी मुश्किलों का समाधान हिंदू धर्म के पास है।
 
किताब के विमोचन के मौके पर न तो अब्दुल कलाम मौजूद थे और न ही प्रमुख स्वामी ने ही उक्त आयोजन में शिरकत की।
 
इसे भी पढ़ेंः तोगड़िया का बड़ा बयान,कहा-कश्मीर में पाक का झंडा फहराने वालों को गोली मार दो
 
सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में कानून कार्यवाही के चलते दो साल तक गुजरात में अपने प्रवेश पर पाबंदी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, 'जब मैंने दो साल तक मुश्किलों का सामना किया तो मैं भारत में हर धार्मिक स्थल पर गया। उस अवधि में, मैंने सभी ज्योतिर्लिंगों से, शक्तिपीठों से आशीर्वाद प्राप्त किए और केवल गुजरात के सोमनाथ मंदिर नहीं आ सका।' शाह को पिछले साल दिसंबर में सोहराबुद्दीन मामले में आरोप मुक्त कर दिया गया था।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: