LEEDS TEST: कुक बनें इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज, पीटरसन ने दी बधाई

कुक के टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।;

Update:2015-05-31 00:00 IST
LEEDS TEST: कुक बनें इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज, पीटरसन ने दी बधाई
  • whatsapp icon
लीड्स. लॉर्ड्स के बाद लीड्स टेस्ट में भी इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं और टीम फिर से पहले टेस्ट जैसे नतीजे की उम्मीद कर रही है तो उसकी बड़ी वजह है कप्तान एलिस्टर कुक का शानदार फ़ॉर्म में होना। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में (बेन स्टोक्स के सबसे तेज़ टेस्ट शतक के साथ) शतक लगाकर अपनी टीम को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार जीत दिलाने वाले कप्तान कुक ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में एडम लिथ के साथ शतकीय साझेदारी कर ली। एक बार फिर इंग्लैंड की टीम बेहद मज़बूत नज़र आ रही है।

LORD'S TEST: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी 124 रनों से मात, बेन स्टोक्स रहे मैच के हीरो

इसके साथ ही कुक के टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्‍लैंड की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के नाम था। गूच ने 118 टेस्ट मैचों में 42.6 के औसत से 20 शतकों के साथ 8900 रन बनाए थे। गूच ने आख़िरी टेस्ट मैच 1995 में खेला था। क़रीब 20 साल गूच के रिकॉर्ड को छू पाना किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज़ के लिए मुमकिन नहीं रहा। गूच के ये आंकड़े दरअसल कप्तान कुक की काबिलियत और महानता का इशारा करते हैं।

LORD TEST: मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड, कुक-स्टोक्स ने खेली शतकीय पारी

लीड्स टेस्ट से पहले कुक के नाम 113 टेस्ट मैचों में 8869 रन थे 46.59 के औसत और 27 शतकीय पारियों के साथ। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 32 रन जोड़ते ही कुक के लिए ट्वीटर पर तारीफ़ों के पुल बांध दिए। यहां तक कि केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, 'कुछ साल पहले मैंने कहा था कि कुक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 30 साल की उम्र के कुक के पास अब भी मौक़े हैं। कमाल के बल्लेबाज़ हैं कुक। शाबाश एसी।'

ICC टेस्ट रैंकिंग: सातवें स्थान पर टीम इंडिया, बल्लेबाजी-गेंदबाजी में टॉप टेन में कोई भारतीय नहीं

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी   

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: