हाउसफुल-3 में बनेगी अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी, साजिद नहीं करेंगे इस फिल्म को डायरेक्ट

फिल्म को राइटर-डायरेक्टर जोड़ी साजिद-फरहाद डायरेक्ट करेंगे।;

Update:2014-06-30 00:00 IST
हाउसफुल-3 में बनेगी अक्षय, रितेश और अभिषेक की तिकड़ी, साजिद नहीं करेंगे इस फिल्म को डायरेक्ट
  • whatsapp icon
मुंबई। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख एक बार फिर ‘हाउसफुल’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म का हिस्सा होंगे और साथ में अभिषेक बच्चन भी होंगे।  अभी तक फिल्म के लिए तीन कलाकारों का चयन हो चुका है। फिल्म की एक्ट्रेसेस और बाकी कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है। लंबे समय से 'हाउसफुल-3' को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। फिल्म को राइटर-डायरेक्टर जोड़ी साजिद-फरहाद डायरेक्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन को फिल्म में शामिल करने की योजना बनाई जा रही हैं। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।
 
‘हाउसफुल’के पहले दो पार्ट्स को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था और वे काफी हिट भी रहे थे। साजिद-फरहाद सामजी की ने जोड़ी 'गोलमाल', 'हाउसफुल-2', रेडी, 'बोल बच्चन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग लिख चुके हैं। यही नहीं, उनके डायरेक्शन वाली पहली फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' जल्द ही रिलीज होने वाली है। खबर है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड में होंगे। 
बता दें कि,‘हाउसफुल’ की श्रृंखला की पहली फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता थे। 
 
इसके सीक्वल ‘हाउसफुल 2’ में मूल फिल्म के कलाकार अक्षय और रितेश के अलावा जॉन अब्राहम, असिन, जैकलीन फर्नांडिस, जरीन खान, शहनाज पद्मसी और श्रेयस तलपडे थे। दोनों ही फिल्में साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी थीं। अक्षय और अभिषेक बच्‍चन को आखिरी बार 'हां मैने भी प्यार किया' (2002) में साथ देखा गया था, जबकि रितेश के साथ अभिषेक 'ब्लफमास्टर' (2005) में नजर आए थे। 'हाउसफुल-3' अगले साल रिलीज होगी। 
 
नीचे की स्‍लाइड्स में जानिए, कौन होंगे हाउसफुल 3 का हिस्सा  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: