ढाई करोड़ रिश्वत लेते पकड़े गए ADM साहब, 20 करोड़ में हुई थी डील

अशोक सिंघवी के घर पर विदेशी शराब की बोतलें कुछ चांदी की मूर्तियां और एक सोने की मूर्ति भी मिली है।;

Update:2015-09-17 00:00 IST
ढाई करोड़ रिश्वत लेते पकड़े गए ADM साहब, 20 करोड़ में हुई थी डील
  • whatsapp icon
जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने माइनिंग डिपार्टमेंट के एक एडीएम (एडिशनल डायरेक्टर माइनिंग) को ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। चंद घंटों बाद एसीबी टीम ने खान विभाग के प्रमुख सचिव IAS अशोक सिंघवी को भी अरेस्ट कर लिया। मामले में दो और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। इन लोगों के घर से नोटों से भरे बैग मिले हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक यह डील 20 करोड़ रुपए में तय की गई थी। 2.5 करोड़ रुपए पहली किस्‍त के तौर पर दिए गए थे। जिनमें दो बिचौलियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें एक संजय सेठी और दूसरा श्याम सुंदर सिंघवी हैं। इनमें संजय सेठी ही अशोक सिंघवी का दलाल बताया जा रहा है।
 
 
इसे भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर में फिर फहराये गये पाकिस्तानी झंडे, पुलिस पर किया गया पथराव
 
शेर खान नामक युवक रिश्वत की राशि लेकर भीलवाड़ा में एसएमई पुष्करराज आमेटा के पास पहुंचा। यहां उसके आमेटा के पास 14 बैंक खाते, 48 लाख रुपए खातों में और घर से 2.36 लाख रुपए मिले। शेर खान की गाड़ी में 1.60 लाख रुपए और जेब में 75 हजार रुपए मिले। आमेटा की निशानदेही पर संजय सेठी, रशीद खान, श्याम सिंह और एडीएम हैडक्वार्टर पंकज गहलोत को पकड़ा गया। सभी के पास से रिश्वत की राशि के रूप में करीब 3.85 करोड़ रुपए व 40 लाख रुपए अकाउंट से मिले हैं। असल में शेर खान की चित्तौड़गढ़ में 6 खाने हैं। शेर खानों को नोटिस देकर खाने बंद कर उन्हें शुरू कराने के एवज में ही रिश्वत की मांग की जा रही थी।
 
इसे भी पढे़ंः JK: गोमांस बैन के विरोध में अलगाववादियों ने किया बंद का एलान, सात इलाकों में लगा कर्फ्यू
 
अशोक सिंघवी के घर पर विदेशी शराब की बोतलें कुछ चांदी की मूर्तियां और एक सोने की मूर्ति भी मिली है। मूर्तियां रिश्वत में मिलीं या किसी सौदे में इसकी भी जांच की जा रही है। सिंघवी के घर पर कार्रवाई जारी है। उनके घर पर एसीबी के कर्मचारी कुछ खाली कार्टन लेकर गए हैं, जिनमें संभवत: उनके घर से जब्त लैपटॉप, कागज, अन्य सामाग्री जिन्हें जांच में लिया जा सकता है, भरकर एसीबी अपने साथ ले सकती है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: