AAP ने जारी की दसवीं लिस्ट, रामकृपाल यादव और प्रकाश झा के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

AAP ने इस लिस्ट में भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे हैं।;

Update:2014-03-22 00:00 IST
AAP ने जारी की दसवीं लिस्ट, रामकृपाल यादव और प्रकाश झा के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
  • whatsapp icon
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट देर शाम जारी कर दी। पार्टी ने 6 राज्यों की अलग-अलग सीटों पर अपने 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। AAP ने बिहार की 8, गुजरात की 2, झारखंड की 1, केरल की 2, महाराष्ट्र की 2 और राजस्थान की 7 सीटों पर अपने उम्मीदार उतारे हैं। इसे मिलाकर पार्टी ने 339 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
 
AAP ने इस लिस्ट में भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बिहार में जेडीयू का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए रामकृपाल यादव के खिलाफ कुंदन सिंह को मैदान में उतारा है। पार्टी ने पश्चिम चंपारण से आनंद कौशल को टिकट दिया है। बिहार के इस हाईप्रोफाइल सीट पर जेडीयू से मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा और आरजेडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र की हाईप्रोफाइल सीट मुंबई नॉर्थ सीट से फिरोज पालकीवाला को प्रत्याशी बनाया गया है। जिनका मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी प्रिया दत्त और बीजेपी की प्रत्याशी पूनम महाजन से है। जयपुर रूरल से पार्टी ने अनिल गोदरा को मैदान में उतारा है। यहां से बीजेपी ने पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर को टिकट दिया है।
 
बिहार में ये हैं AAP के उम्मीदवार 
 
महाराजगंज से रीना रानी
जहानाबाद से डॉ. चंद्रभूषण शर्मा
पश्चिम चंपारण से आनंद कौशल
पाटलिपुत्र से कुंदन सिंह
पूर्वी चंपारण से अमित कुमार चौबे
पूर्णिया से डॉ. मुकेश कुमार
समस्‍तीपुर से गणेश कुमार पासवान
 
झारखंड के जमशेदपुर से कुमार चंद्र मार्दी
 
केरल में ये हैं AAP के उम्मीदवार 
 
कन्नूर से ससिधरण के.वी
वायनंद से अब्‍दुलसगीर

महाराष्‍ट्र में ये हैं AAP के उम्मीदवार 
 
मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से फिरोज पालकीवाला
मुंबई साउथ-सेंट्रल से सुंदर बालाकृष्णन
 
राजस्‍थान में ये हैं AAP के उम्मीदवार 
 
नागौर से हनुमान राम चौधरी
गंगानगर से डॉ. बीके पंवार
टोंक-सवाई माधोपुर से मुकेश तहरिया
बाड़मेर से मंगीलाल गौड़
राजसामंद से कर्नल पीएस भटनागर
बीकानेर से डॉ. गौरीशंकर
जयपुर (ग्रामीण) से अनिल गोदारा
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, AAP के इन उम्मीदवारों में है कितना दम- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: